बहुमत साबित न करने पर येदियुरप्पा दे सकते हैं इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार को शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। बहुमत साबित न होने पर येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पूरी खबर..

Updated : 19 May 2018, 2:54 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: अब से कुछ ही मिनट बाद यह तय हो जायेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनने वाली है। विधानसभा में बहुमत न होने पर येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 

इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा के लिए 13 पन्नों का इस्तीफा पत्र भी तैयार किय़ा गया है। येदियुरप्पा सदन में भावुक भाषण पढ़कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। बता दें कि इससे पहले साल1996 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसी तरह से इस्तीफा दिया था, जब  सदन में उन्हें पर्याप्त बहुमत हासिल नहीं हुआ था।

साल 2007 में भी  येदियुरप्पा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था जब शपथ ग्रहण करने के 7 दिन बाद बहुमत साबित न कर पाने पर उन्हें  सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Published : 
  • 19 May 2018, 2:54 PM IST

Related News

No related posts found.