Oxygen Crisis: ऑक्सिजन की कमी से देश में मौतों का सिलसिला, कर्नाटक में दो दर्जन मरीजों ने तोड़ा दम

देश में ऑक्सिजन की किल्लत से सांसों के थमने का सिलसिला जारी है। कर्नाटक के एक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 May 2021, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली /बेंगलुरु: देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सिजन की किल्लत का संकट खत्म होती नहीं दिख रहा है। ऑक्सिजन की कमी से देश में अब तक कई मौतें हो चुकी है और यह सिलसिला अब भी जारी है। ताजा मामला कर्नाटक के चामराजनगर का है, जहां चामराज जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 से जूझ रहे 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीती रात का है। चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था, लेकिन ऑर्ज के बावजूद भी अस्पताल को समय से ऑक्सीजन न मिल सकी। ऑक्सीजन आने में देरी होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती 24 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। बाद में मैसूर से चामराजनगर के लिए ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए लेकिन तब तक कई मरीज जान गंवा चुके थे। 

बताया जाता है कि ऑक्सिजन की कमी से जान गंवाने वालों में शामिल अधिकतर मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के बाद वहां हाहाकार मच गया और मरीज तड़पने लगे। कुछ दी देर बाद ऑक्सिजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद एक मीडिया रिपोर्ट में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि चामराजनगर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा की है, मैं मैसूर, मंड्या और चामराजनगर जा रहा हूं, वहां जाकर देखूंगा कि आखिरी मौतें कैसे हुईं और जो भी समस्या है, उसका निराकरण करने की पूरी कोशिश करूंगा। 

Published : 
  • 3 May 2021, 12:11 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.