Karnataka: सीएम पद से इस्तीफे की चर्चाओं के बीच येदियुरप्पा का बड़ा खुलासा, अब हाईकमान पर टिकी नजरें

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैंं। सीएम पद से इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने बड़ा खुलासा किया। अब पार्टी हाईकमान पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा बोले- फैसला शाम तक (फाइल फोटो)
कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा बोले- फैसला शाम तक (फाइल फोटो)


बेंगलुरू: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें अब और ते हो गई। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की चर्चाएं कुछ दिनों से जोरों पर हैं, लेकिन अब सीएम पद से इस्तीफें की अटकलों के बीच येदिदुरप्पा ने बड़ा खुलासा किया है। उनके इस खुलासे के बाद साफ हो गया है कि उनके भविष्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। इसके साथ ही कर्नाटक में अब राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। 

सीएम येदियुरप्पा ने साफ किया कि वो शाम तक केंद्रीय नेताओं से एक मैसेज की उम्मीद कर रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा है कि मैं शाम तक आलाकमान से सुझाव की उम्मीद कर रहा हूं। सीएम ने कहा कि आपको (मीडिया) भी पता चल जाएगा कि यह संदेश क्या होगा। येदियुरप्पा के इस बयान से साफ हो गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर आज शाम तक भाजपा आलाकमान फैसला ले सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दलित सीएम की नियुक्ति के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि आलाकमान इस बारे में फैसला करेगा, मुझे इसकी (दलित सीएम की नियुक्ति पर) चिंता नहीं है।

अनुमान लगाया गया है कि भाजपा आलाकमान के मैसेज में उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा। अपनी हाल की दिल्ली यात्रा के दौरान येदियुरप्पा ने ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वो रविवार को आलाकमान के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं।










संबंधित समाचार