कर्नाटक विधानसभा चुनाव: अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती

कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 8:09 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल जब्ती (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (24 करोड़ रुपये) और मादक/ नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च की अवधि में) कुल 58 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी।

 

Published : 

No related posts found.