कर्नाटक: चुनाव अधिकारी से मारपीट, बैलेट इकाइयां क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 22 लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव के लोगों ने इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जा रहे वाहन को रोककर एक अधिकारी से हाथापाई की और नियंत्रण एवं बैलेट इकाइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बैलेट इकाइयां क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 22 लोग गिरफ्तार
बैलेट इकाइयां क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 22 लोग गिरफ्तार


बेंगलुरु: कर्नाटक में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव के लोगों ने इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जा रहे वाहन को रोककर एक अधिकारी से हाथापाई की और नियंत्रण एवं बैलेट इकाइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के लिए आरक्षित ईवीएम ले जा रहे एक अनुभाग अधिकारी के वाहन को रोककर दो नियंत्रण एवं मतपत्र इकाइयों तथा तीन वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) को क्षतिग्रस्त कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने कहा, 'अनुभाग अधिकारी के साथ मारपीट की गई। 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

यह भी पढ़ें | कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, बीजेपी मिथक तोड़ने तो कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए लगा रही जोर, जानें पूरा मामला

बयान में कहा गया है कि जिले के शीर्ष अधिकारी गांव पहुंचे, जो बसवाना बागेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव में “अफवाह” फैली कि अधिकारी ईवीएम और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन “बदल रहे” हैं, जिसके बाद गांववालों ने यह हरकत की।

इस बीच, यहां के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र के पपैया गार्डन स्थित एक मतदान केंद्र में लाठी-डंडे लिए कुछ युवकों ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

सूत्रों ने कहा कि वे उग्र हो गए, जिसके चलते मतदान के लिए कतार में खड़ीं कुछ महिलाओं को चोटें आईं।

एक अन्य घटना में बेल्लारी जिले के संजीवरायणकोट में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए।










संबंधित समाचार