Bollywood Buzz: दादा राजकपूर की इस सदाबहार फिल्म में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर

बॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि वह अपने दादा राजकपूर की फिल्म ‘हिना’ में काम करना चाहती थी लेकिन उनका यह सपना पूरा नही हो सका।

Updated : 8 May 2020, 6:40 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि वह अपने दादा राजकपूर की फिल्महिनामें काम करना चाहती थी लेकिन उनका यह सपना पूरा नही हो सका।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित राजकपूर की महत्वाकांक्षी अंतिम फिल्महिनामें ऋषि कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार ने काम किया था। जेबा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में करिश्मा कपूर का काम करने का बहुत मन था। करिश्मा कपूर अपने दादा की फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया और फिल्म में जेबा बख्तियार को ले लिया गया।

करिश्मा कहा, “मैं हिना में काम करना चाहती थी लेकिन दादा ने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) को फिल्म में ले लिया था, इसलिए मैं काम नहीं कर पाई। करिश्मा कपूर को भी इस बात का अहसास था कि चाचा के साथ भतीजी का फिल्म करना ठीक नहीं होगा। इसी के चलते करिश्मा कपूर सुपरहिट फिल्महिनाका हिस्सा नहीं बन पाईं। करिश्मा ने वर्ष 1991 में प्रदर्शितप्रेम कैदीसे अपने करियर की शुरुआत की थी।(वार्ता)

Published : 
  • 8 May 2020, 6:40 PM IST