Site icon Hindi Dynamite News

करीना बनीं अच्छी मां, सारा के Wardrobe और Style पर दे रही हैं पर्सनल ध्यान

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों एक अच्छी मां की मिसाल दे रही हैं। इन दिनों वो सारा अली खान के स्टाइल और फैशन पर खुद पर्सनल ध्यान दे रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
करीना बनीं अच्छी मां, सारा के Wardrobe और Style पर दे रही हैं पर्सनल ध्यान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों सारा अली खान के वॉरड्रोब और उनके स्टाइल पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: पहले दिन धीमी रफ्तार के बाद फिल्म ने दूसरे दिन की धुआंधार कमाई

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा ने अपनी पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री में लंबी रेस तय करने आई हैं। ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ के बाद सारा के पास कई फिल्में है। सारा ने दिखा दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल आसानी से जीत सकती हैं। जहां कैंडिड और बिंदास नेचर के मामले में सारा टॉप हैं वहीं फैशन सेंस को लेकर अब भी थोड़ा पीछे हैं और उन्हें करीना मदद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment- डार्क कॉमेडी में काम करेंगी दीपिका पादुकोण

सारा की स्टेप मॉम करीना, सारा के वॉरड्रोब कलेक्शन का ध्यान रख रहीं और उन्हें कुछ स्टाइलिश टिप्स भी दे रही हैं। करीना ऐसी ऐक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो स्टाइल के मामले में टॉप पर हैं और रेड कार्पेट पर उनका अंदाज़ हमेशा ही खास होता है। करीना ,सारा की स्टाइलिंग पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं। करीना चाहती हैं कि सारा भीड़ में अलग दिखें। करीना, सारा को टिप्स दे रही है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं।

Exit mobile version