केरल: मादक पदार्थ मामले के आरोपी की हिरासत में मौत के संबंध में आठ पुलिसकर्मी निलंबित

केरल के मलप्पुरम जिले में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत की जांच के संबंध में थाने के एक उपनिरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। व्यक्ति को एक दिन पहले ही मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

Updated : 3 August 2023, 7:53 AM IST
google-preferred

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत की जांच के संबंध में थाने के एक उपनिरीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। व्यक्ति को एक दिन पहले ही मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

जिले के एक विशेष प्रकोष्ठ अधिकारी ने तनूर थाने के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने की पुष्टि की जिन्होंने तिरुरंगडी के रहने वाले जिफरी को मादक पदार्थ रखने के आरोप में हिरासत में लिया था।

पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय जिफरी को एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को चार अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि उनके पास से 18.14 ग्राम एमडीएमए, एक प्रकार का सिंथेटिक मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया था।

इसने कहा, ''मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे उन्हें थाने लाया गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे जिफरी बेहोश हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।''

 

Published : 
  • 3 August 2023, 7:53 AM IST

Related News

No related posts found.