

अंबेडकरनगर में पेट्रोल पंप पर सो रहे कांवड़िये की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। कांवड़िये की मौत की खबर सुनकर वहां पहुंचे कांवड़ियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और तीन ट्रक में आग लगा दी।
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर में पेट्रोल पंप पर सो रहे कांवड़िये की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। कांवड़िये की मौत की खबर से अन्य कांवड़िये भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और तीन ट्रकों को फूंक डाला।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित
जानिये क्या है पूरा मामला
अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सो रहे एक कांवड़िये को ट्रक ने कुचल डाला। उनकी मौत की खबर सुनकर वहां पहुंचे कांवड़ियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और तीन ट्रकों में आग लगा दी। इतना ही नहीं गुस्साये कांवड़ियों ने वहां मौजूद बाइक से आये पुलिस की बाइक में भी आग लगा दी और फायर ब्रिगेड वाहन को आग वाली जगह पर नहीं जाने दिया। जिससे वहां की स्थिती काफी तनावपर्ण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: जाको राखे साइयां मार सके न कोई...
गुस्साये कांवड़ियों को पुलिस ने समक्षा बुझाकर शांत किया। इस घटना का जायजा लेने के लिए वहां के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित कांवड़ियो ने वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों का मोबाईल और कैमरा भी तोड़ दिया।
No related posts found.