Kanwar Yatra: कांवड यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने लिया नया फैसला, जानिए क्या उठाया कदम

उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड यात्रा को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 26 July 2024, 2:49 PM IST
google-preferred

हर‍िद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर पड़ने वाले ढाबों पर नाम लिखकर पहचान बताने वाला विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं कि हरिद्वार प्रशासन के एक और निर्णय ने सबको चौंका दिया है। इस बार कांवड़ रूट पर पड़ने वाली मस्जिद और मजार को तिरपाल से ढक दिया गया है। सरकार के आला मंत्री कह रहे हैं कि फैसला ठीक है। मकसद है कि कांवड़ यात्रा व्‍यवस्थित तरीके से चले। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यहां ज्वालापुर के रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा तिरपाल लगाया गया है। हालांकि इससे पहले कांवड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार को कभी नहीं ढका गया है।मजार और मस्जिद के मौलाना प्रशासन के इस फैसले से अनजान है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा व्यवस्थित रूप से चले इसके लिए मस्जिद और मजारों को ढका गया है।

 

मौलाना का कहना है कि इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं की गई है, जबकि कई दशकों से यहां से कांवड़िए गुजर रहे हैं और कांवड़िया मजार के बाहर पेड़ की छाया में आराम भी करते हैं। मामले में प्रशासनिक अधिकारी बात करने से बच रहे हैं।
 

Published : 
  • 26 July 2024, 2:49 PM IST

Related News

No related posts found.