सावन के तीसरे सोमवार पर जागेश्वर धाम के अखाड़े में दंगल का आयोजन

डीएन संवाददाता

कानपुर में सावन के तीसरे मौके पर आज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई राज्यों और जिलों की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

दंगल प्रतियोगिता में युवतियां
दंगल प्रतियोगिता में युवतियां


कानपुर: सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी जागेश्वर धाम के अखाड़े में दंगल का आयोजन हुआ। इसमें कई राज्यों और जिलों की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगो ने दंगल देखा। कुछ ही देर बाद देखते ही देखते पूरा अखाड़ा लोगों से भर गया।

मेडल पहनाकर सम्मानित करती विधायक नीलिमा कटियार

दंगल प्रतियोगिता की विजेता रेनू सिंह ने बताया कि उन्हें पहलवानी की प्रेरणा उनके मामा से मिली। वह स्पोर्ट्स को आगे तक ले जाना चाहती है। इस दौरान विजेता रेनू सिंह को कल्याणपुर विधानसभा सीट से विधायक नीलिमा कटियार ने मेडल पहनाकर शुभकामना दी।

दंगल खेलते प्रतिभागी

गोरखपुर की सरिता और देवरिया की ज्योति के बीच भी दंगल का मुकाबला हुआ।

दंगल में पुरुषों ने खेले दांव

ये मुकाबला बराबर का रहा तो वहीं कई पुरुषों ने भी अपने-अपने दांव पेंच से बड़े-बड़े पहलवानों को चित्त कर दिया।⁠⁠⁠⁠

दंगल देखने के लिए उमड़ी भीड़

दंगल देखने के लिए मची होड़

दंगल देखने के लिए लोगों ने अनोखे-अनोखे तरीके निकाले। उत्साहित लोगों ने पेड़ पर चढ़कर दंगल का आनंद लिया। इतना ही नहीं छत पर चढ़कर कड़ी धूप में दंगल के प्रतिभागियों की हौसला अफजाही की। आलम ये रहा कि पहलवानों की हर पटखनी पर पूरा अखाड़ा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोगों को सबसे ज्यादा क्रेज़ पिछले साल की विजेता रही झांसी की रेनू सिंह को लेकर था। जिन्होंने पिछली बार एक पुरुष को पटखनी दी थी।

युवतियों में कुश्ती को लेकर ज्यादा क्रेज़

इस बार महिलाओं का मुकाबला महिला पहलवानों से हुआ। बता दें कि पिछली बार ऐसा नहीं था। पिछली बार की विजेता रेनू सिंह का मुकाबला इस बार बिहार की सोनम से हुआ। इस बार भी रेनू ने बाजी मारते हुए सोनम को हराकर अखाड़े का नाम रोशन किया। झांसी की रहने वाली रेनू सिंह बीएससी की पढ़ाई कर चुकी हैं। दो बार नेशनल भी खेल चुकी हैं।










संबंधित समाचार