कानपुर: UPSTF ने बिजली विभाग की सरकारी खरीद में चोरी का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने राज्य के बिजली विभाग की सरकारी खरीद में विभागीय लोगों की मिलीभगत के साथ विद्युत उपकरणों की चोरी करने और बेचने के मामले का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कानपुर: यूपी एसटीएफ ने राज्य के बिजली विभाग की सरकारी खरीद में विभागीय लोगों के साथ मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर चोरी करने और विद्युत उपकरणों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने इस मामले में गैंग के चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से ट्रांसफार्मर्स समेत भारी मात्रा में चोरी किये गये बिजली के उपकरण भी बरामद किये गये।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने पिछले माह उन्नाव टोल प्लाजा से 25 हजार के इनामी बदमाश अभिषेक सिंह चौबे को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभिषेक सिंह से पूछताछ में पता चला कि उसके पिता ब्रह्मदेव चौबे बिजली के अवैध तरीके से ट्रांसफार्मरों व केबल को प्राइवेट ठेकेदारों को बेचने का काम करते है। 

एसटीएफ ने जब उक्त मामले की गहन जांच-पड़ताल की तो राज्य के सरकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों की कुछ लोगों के साथ मिलीभगत का मामला सामने आया। ये लोग मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर सरकारी विभाग में चोरी करने और विद्युत उपकरणों को बेचने का काम करते थे।

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में ब्रह्मदेव चौबे पुत्र लालत प्रसाद, राजकुमार शुकला पुत्र रज्जन लाल शुक्ला, अशोक कुमार राजपूत पुत्र खुशी लाल राजपूत और प्रेम बाबू गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी के विद्युत उपकरण बरामद किये गये। 
 










संबंधित समाचार