Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडे और MLA नसीम सोलंकी का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

कानपुर से सपा विधायक नसीम सोलंकी और महापौर प्रमिला पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडे और MLA नसीम सोलंकी का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

कानपुर: सीसामऊ में नाले में गिरने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत के बाद नगर निगम शुक्रवार को एक्शन मोड में आ गया। घटना ने प्रशासन और स्थानीय बस्तियों में हलचल मचा दी। 

महापौर प्रमिला पांडे ने नाले के ऊपर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया। दूसरी ओर, इस कार्रवाई के विरोध में सपा विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंचीं और बस्तीवासियों के लिए कुछ मोहलत की मांग की। 

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं प्रमिला पांडे
घटना के बाद शुक्रवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई शुरू की। महापौर प्रमिला पांडे हेलमेट पहन पुलिस फोर्स के साथ खुद ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले के ऊपर बने अवैध कब्जों को हटाने पहुंचीं

नसीम सोलंकी ने की ये मांग
इसी दौरान सपा विधायक नसीम सोलंकी को जब इस कार्रवाई की जानकारी मिली, तो वह भी मौके पर पहुंचीं। विधायक ने महापौर से बस्तीवासियों के लिए एक हफ्ते की मोहलत देने की मांग की। 

वायरल वीडियो में विधायक नसीम सोलंकी को बच्चों का हवाला देते हुए देखा जा सकता है। वह कहती रहीं कि में गरीब परिवारों को कुछ समय मिलना चाहिए ताकि उन्हें परेशानी न हो। 

एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी 
हालांकि, महापौर प्रमिला पांडे ने इस मांग को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, "मैं एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी बेटा। उन्होंने विधायक से कहा, "बहू में यह बात नहीं सुन पाऊंगी।"

महापौर पांडे ने स्पष्ट रूप से कहा कि नाले में गिरकर बच्ची की मौत एक बड़ी चेतावनी है और अब एक सेकंड का भी समय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने विधायक को सीधा जवाब देते हुए कहा, "बहु, अब जाइए, कार्रवाई होगी।

Exit mobile version