कानपुर हत्याकांड: यूपी में अपराधियों के मनबढ़ई की पराकाष्ठा, सीओ व थानेदार समेत 8 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर बहुत बड़ा हमला किया गया है। कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हुए सनसनीखेज हमले में 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गये हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

पुलिस कर्मी को अस्पताल ले जाया गया
पुलिस कर्मी को अस्पताल ले जाया गया


लखनऊ/कानपुर: अपराधियों को पकड़ने गया पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिस कारण यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीदों में 1 सीओ, 2 एसओ और एक चौकी इंचार्ज समेत 8 सिपाही शामिल है।

एसओ सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। बदमाशों को दबोचने के लिए पड़ोसी जिले से आया भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

शहीद पुलिस कर्मियों की सूची

यह घटना कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव की है। घटनास्थल पर यूपी एसटीएफ की टीम भी मौजूद। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके के लिये रवाना हो गयी है। 

पुलिस टीम पर यह हमला हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बदमाशों द्वारा किया गया। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने योजना बनाकर पुलिस टीम को निशाना बनाया।

शहीद पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी है। आरोपियों पर प्रभावी कार्ऱवाई के लिए पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है। क्षेत्र मं जोरों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  










संबंधित समाचार