Uttar Pradesh: आर्मी अफसर बनकर यूपी के दर्जनों युवकों को सेना में नौकरी का झांसा, लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा

डीएन ब्यूरो

कानपुर जिले में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवाओं को ठगने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने सैन्य खुफिया तंत्र की मदद से सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने वाले कुख्यात
पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने वाले कुख्यात


कानपुर: कानपुर जिले में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवाओं को ठगने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने सैन्य खुफिया तंत्र की मदद से सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार ने कहा कि आरोपियों ने खुद को खुफिया सैन्य अधिकारियों के रूप में पेश किया और मुख्य रूप से अपने कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग से बाहर के युवाओं को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि कानपुर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हिमांशु शर्मा (21), अंकुर पाल (22) और आदित्य कुमार राजपूत (25) को स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जब वे अंकित गुप्ता नामक व्यक्ति से पैसे लेने आए थे।

कुमार ने बताया कि यह मामला कुछ दिन पहले ही सामने आया था जब गुप्ता ने छावनी का दौरा किया था और ‘मिलिट्री इंटेलिजेंस’ के अधिकारियों से मुलाकात की थी एवं सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को धोखा देने वाले एक रैकेट के बारे में तथ्य साझा किए थे।

उन्होंने बताया कि सैन्य खुफिया ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद स्वरूप नगर पुलिस को रविवार को हिमांशु शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस के मुताबिक उसने खुद को सेना में मेजर के रूप में पेश किया था।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से भारतीय सेना के फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी पहचान पत्र, 4.5 मिमी की एक एयर पिस्टल, एक मोबाइल फोन, फर्जी मोहरें और सेना के जाली दस्तावेज बरामद किए गए।










संबंधित समाचार