छात्राओं को किया गया दरकिनार, टीचर्स ने नहीं मिलने दिया सीएम योगी से..

डीएन संवाददाता

कानपुर में सीएम योगी से मिलने की आस लेकर पहुंची छात्राओं को सीएम से मिलने नहीं दिया गया।

गेट के बाहर खड़ी रहीं छात्राएं
गेट के बाहर खड़ी रहीं छात्राएं


कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर में थे। बालभवन की छात्राएं सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंची लेकिन बालभवन की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को अंदर आने से मना कर दिया और सीएम से मिलने नहीं दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ कृषि अनुसंधान केंद्र के कार्यशाला के कार्यक्रम के बाद फूलबाग स्थित बालभवन पहुंचे। योगी से मिलने पहुंची बालभवन समर केम्प की छात्राओं को बालभवन में मौजूद शिक्षिका ने बाहर कर दिया। हाथ मे पेंटिंग्स लिए हुए छात्राओं को सीएम योगी से नहीं मिलने दिया गया।

छात्राओं का कहना है कि शिक्षिका ने सभी छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाकर बालभवन में सीएम योगी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे बुलाया था। छात्राएं बालभवन गेट के बाहर पहुंची तो शिक्षिका ने उन्हें अंदर आने से मना कर दिया। इसके बाद मायूस चेहरा लिए हुए सभी छात्राएं गेट के बाहर खड़ी रहीं। छात्राओं ने बताया कि सीएम योगी को दिखाने के लिए रात भर जागकर मेहनत कर पेंटिग्स बनाई है।










संबंधित समाचार