कानपुर के बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे के 23 गुर्गे दोषी करार, कोर्ट सुनाई 10-10 साल की सजा, जानिये पूरा अपडेट
यूपी समेत देश को दहलाने वाले कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में में कोर्ट में फैसला सुना दिया है। मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के 23 गुर्गों को 10-10 की सजा सुनाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश को दहलाने वाले कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में जिला अदालत ने फैसला सुना दिया है। बिकरू कांड के मास्टरमाइंड और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के 23 गुर्गों को अदालत ने दोषी करार देते हुए 10-10 की सजा सुनाई है। सात आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानपुर के बिकरू कांड के 44 आरोपियों में 30 आरोपी पर गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था। कानपुर देहात की गैंगस्टर कोर्ट में मंगलवार को 30 आरोपियों पर गैंगस्टर के केस में सुनवाई हुई, जिसमें 23 को दोषी करार दिया गया। वहीं, सात आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य न मिलने के कारण उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Bikru Case: कानपुर के चर्चित बिकरू गोलीकांड में नपेंगे यूपी के 37 पुलिसकर्मी, जानिये पूरा मामला
दोषी करार दिये गये आरोपियों को कोर्ट ने 10-10 जेल की सजा के साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।
कानपुर के बिकरू गांव में जुलाई 2020 में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने रात के अंधेरे हमला बोला था। गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें |
Vikas Dubey: कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली ये राहत
गैंगस्टर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। यूपी वापस लाते वक्त पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह ढ़ेर हो गया था।
कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये सभी आरोपी फिलहाल कानपुर की माती जेल में बंद हैं।