कन्नौज: तिर्वा तहसील में बिना सुविधा शुल्क नहीं होता काम, किसान और अधिवक्ताओं में रोष, किया प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज में गुरुवार को तहसील मे व्याप्त में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 June 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद के तिर्वा तहसील में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कार्य समय पर न होने को लेकर एसडीएम न्यायालय के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने रुके कामों को पूर्ण कराने की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप ने बताया कि तहसील के प्रत्येक पटल पर भ्रष्टाचार है। इसकी शिकायत कई बार एसडीएम से करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ। कोई काम बिना सुविधा शुल्क के तहसील में होना असंभव है। 

उन्होंने कहा कि भूलेख में आदेशों का अकंन नहीं हो रहा। दफा 151 में एसडीएम को दो लाख की जमानत चाहिए अगर जमानत किसी कारण अपूर्ण रह जाती तो युवक को जेल भेज दिया जाता है। 

पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव ने बताया कि एसडीएम का जो रवैया चल रहा उससे किसान समेत सभी वकील परेशान है। मेड़बंदी की फाइलों में समय से आदेश नहीं हो रहे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील मे जो न्यायालय से आदेश होते वह भी समय पर नहीं हो पा रहे। कई बार एसडीएम से समाधान की मांग कर चुके पर समस्या ज्यों की त्यो है। 

इस मौके पर कमलेश पाल, संजीव तिवारी, प्रतीक यादव, सुरेंद्र यादव, बृजकिशोर अवस्थी, भूपेंद्र सिह समेत अन्य वकील मौजूद रहे।

Published : 
  • 27 June 2024, 4:47 PM IST