कन्नौज:अरबाज हत्याकांड में शामिल बिच्छू गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार, जानिये नया सनसनीखेज खुलासा

कन्नौज पुलिस ने अरबाज हत्याकांड में शामिल बिच्छू गैंग के दो और गुर्गों को दबोच लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2024, 7:50 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद की पुलिस ने अरबाज हत्याकांड में शामिल बिच्छू गैंग के दो और गुर्गों को दबोच लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तेरह हमलावर और चिन्हित हुए हैं। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बिच्छू गैंग पर जल्द शिकंजा कसने की बात कही है।

बता दें कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंडुइयागंज में स्थित स्विमिंग पूल में गुरुवार को नहाने को लेकर हुए विवाद में बिच्छू गैंग ने अकबरपुर निवासी 20 वर्षीय अरबाज़ को इतनी बुरी तरह पीटा था। बाद में अस्पताल में अरबाज़ की मौत हो गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस मामले में युवक की मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करती थी। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करते 15 आरोपियों ने दो को पुलिस टीम ने मंगलवार को दबोचा।

गिरफ्तार हुए आरोपियों में बिच्छू गैंग का शतक गुप्ता और संदीप बाथम है। एसपी का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी गिरफ्तार होंगे। एसपी ने जल्द बिच्छू गैंग पर शिकंजा कसने की बात कही है।

Published : 
  • 25 June 2024, 7:50 PM IST