कन्नौज: विद्यालय में बच्चों के बेहेश होने के मामले में स्कूल प्रबंधन पर लगे झूठ बोलने के आरोप, अधिकारी ने लगाई फटकार

यूपी के कन्नौज में गर्मी के कारण बच्चे स्कूल में बेहोश हो गए था जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन अधिकारियों को गुमराह कर रहा था। सच्चाई सामने आने के बाद विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 July 2024, 9:50 PM IST
google-preferred

कन्नौज: तिर्वा स्थित विद्यालय में गर्मी के कारण बच्चों के बेहोश होने के मामले में विद्यालय प्रबंधन में शिक्षा विभाग के अफसर को गुमराह करना शुरू कर दिया है। अभिभावक के सच्चाई बताने पर विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाई गई है। डीआईओएस ने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक तिर्वा कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर में उमस व गर्मी के कारण कक्षा 8 के छात्र ओम प्रताप, विकास व शेर सिंह अचानक क्लास में गश खाकर गिर गए थे। जिन्हें विद्यालय प्रबंधन ने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। यहां पर दो घंटे  बाद उपचार के बाद घर भेज दिया था। बच्चे ने व्यवस्थाओ को लेकर सवाल खड़े किए थे।

विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के अफसरों को महज एक बच्चे को बीमार होने की रिपोर्ट देकर गुमराह कर मामले को दबाने में जुट गया है। बच्चों के अभिवावकों के अभिभावकों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में तीन बच्चों को भर्ती करवाया गया था। 

डीआईओएस ने बताया रिपोर्ट एक बच्चे को बीमार होने की आई है। रिपोर्ट में बताया गया  कि बच्चे को मिर्गी आ रही थी। डीआईओएस ने बताया मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Published : 
  • 13 July 2024, 9:50 PM IST

Related News

No related posts found.