कन्नौज: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते 5 साल की मासूम की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
यूपी के कन्नौज में पांच साल की बच्ची की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के खबरामऊ गांव में शौच के लिए जा रही 5 वर्षीय बालिका को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। घटना में बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरा गांव में शोक की लहर है। परिजनों के द्वारा शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के खबरामऊ गांव निवासी आलिया 5 वर्ष पुत्री अली मोहम्मद शुक्रवार को शौचक्रिया के लिए खेतों पर जा रही थी तभी से सामने से ट्रैक्टर लेकर आ रहे शिवकुमार एवं उनके बेटा शेर ने लापरवाही से चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: देर रात अनियंत्रित होकर पलटी जेसीबी, एक व्यक्ति की मौत व एक घायल
बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है वहीं लोगों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस भी सक्रियता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।