डैरेन लैहमन की जगह इस महान खिलाड़ी को बनाया ऑस्ट्रेलिया का कोच

डीएन ब्यूरो

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भविष्य को लेकर बोर्ड ने एक एक बड़ा कदम उठा लिया है। बोर्ड ने नये कोच की घोषणा कर दी है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को नया नेशनल कोच नियुक्त किया है। आप को बता दें कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद डैरेन लेहमैन ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।  

इससे पहले खबर आ रही थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा टी-20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच की नियुक्त की जा सकती है। इसके लिए महान कप्तान रिकी पोंटिंग को कोच बनाया जा सकता है। हालांकि अब लैंगर को ही क्रिकेट के लिये तीनों फॉर्मेट्स का ऑस्ट्रलियाई कोच नियुक्त किया गया है। लैंगर के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले को फिर से खड़ा करने की चुनौती होगी।

वहीं स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट अगर अपनी पाबंदी पूरी करने के बाद टीम में जगह बनाते हैं को वह खुद उनका ड्रैंसिंग रूम में स्वागत करेंगे। 
 

 










संबंधित समाचार