जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल के रूप में ली शपथ

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को शनिवार को देश के पहले लोकपाल के रूप में शपथ दिलायी गयी। राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिनाकी घोष को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

पिनाकी चंद्र घोष लोकपाल के रूप में शपथ लेते हुए
पिनाकी चंद्र घोष लोकपाल के रूप में शपथ लेते हुए


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष को शनिवार को देश के पहले लोकपाल के रूप में शपथ दिलायी गयी। राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिनाकी घोष को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई मौजूद थे। न्यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था।

 

यह भी पढ़ें | वेंकैया नायडू ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

वर्तमान में जस्टिस घोष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य भी हैं।  इससे पहले वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं। 










संबंधित समाचार