Maharashtra: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी, एक और MLA ने छोड़ा उद्धव का साथ, अजित पवार बने नेता विपक्ष, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से चली आ रही सियासी खींचतान जारी है। आज सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार फ्लोर टेस्ट से गुजरेगी। फ्लोर टेस्ट से ऐन पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी  (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी (फाइल फोटो)


मुंबई: महाराष्ट्र में कुछ दिनों से चली आ रही सियासी खींचतान जारी है। आज सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार फ्लोर टेस्ट से गुजरेगी। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया और विधानसभा की कार्यवाही जारी है। माना जा रहा है कि सीएम शिंदे फ्लोर टेस्ट में पास हो सकती है।

फ्लोर टेस्ट के दौरान शिंदे गुट के विधायक एक तरफ बैठेंगे। जबकि शिंदे गुट ेके विरोधी और उद्धव के समर्थक विधायक दूसरी तरफ बैठेंगे।

फ्लोट टेस्ट से ऐन पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले एक और विधायक ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। माना जा रहा है ये विधायक शिंदे गटु में शामिल हो सकता है।

फ्लोर टेस्ट से पहले NCP नेता अजित पवार को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है।

उद्धव गुट के विधायकों पर सदस्यता जाने की तलवार लटक रही है. विधायक ने उद्धव गुट छोड़ने का फैसला शायद इसी वजह से लिया हो।

बीजेपी विधायक जयकुमार रावल ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे के पक्ष में कल से ज्यादा वोट पड़ेंगे. बता दें कि स्पीकर के चुनाव में बीजेपी के राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले थे।










संबंधित समाचार