जूनियर एशिया कप की जीत विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली: मोहित

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को एशिया कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर मोहित शशिकुमार की नजरें इस साल दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप में जीत के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2023, 5:38 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को एशिया कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर मोहित शशिकुमार की नजरें इस साल दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप में जीत के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर हैं।

भारत ने ओमान के सलालाह में फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया। इस मैच में कर्नाटक के इस गोलकीपर ने कुछ शानदार बचाव किये थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जूनियर एशिया कप के दौरान सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने गये मोहित ने  कहा, ‘‘ एशिया कप का खिताब जीतना शानदार अहसास है और अब हम आधिकारिक तौर पर एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। यह गर्व की अनुभूति है। मुझे यकीन है कि दुनिया अब हमारे खेल पर ध्यान देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह (जूनियर) विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है और अब हम अपने अनुभव को और बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए हम यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं।’’ कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने कहा कि जूनियर विश्व कप के लिए जल्दी क्वालीफाई करने से भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पहले से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेशक, यह (विश्व कप के लिए जल्दी क्वालीफाई करना) आपको इतने बड़े आयोजन से पहले तैयारी करने के लिए बहुत समय देता है। हमने पहले ही विश्व कप में खेलने के बारे में सोचा था क्योंकि हम जानते थे कि हम एशिया कप से इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।’’

इस युवा गोलकीपर ने कहा, ‘‘ हमें अभी काफी काफी मेहनत करनी होगी और आने वाले दिनों में अपने खेल के शीर्ष पर रहना होगा। विश्व कप से पहले, कुछ और दौरे और टूर्नामेंट हैं। इसलिए, हम एक बार में एक कदम उठाएंगे और उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’’ भारत की जूनियर टीम अगले महीने जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा करेगी और मोहित ने कहा कि यह दौरा टीम के लिए यूरोप के मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को परखने का बेहतरीन मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल हमने सुल्तान जोहोर कप में शूटआउट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसलिए हमें उनके बारे में और यहां तक कि एशियाई टीमों के बारे में भी अंदाजा है।

लेकिन हम अब भी यूरोपीय टीमों के खिलाफ उतना नहीं खेले हैं और जुलाई में हम उनके खिलाफ खेलने के लिए जर्मनी और हॉलैंड जा रहे हैं।’’ भाषा आनन्द सुधीरसुधीर

Published : 

No related posts found.