

मध्य परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा ने जूनाखेड़ा -अकलेरा सेक्शन में मोटर ट्राली का निरीक्षण किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: मध्य परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा ने जूनाखेड़ा -अकलेरा सेक्शन में मोटर ट्राली का निरीक्षण किया।
यह रेलखंड निर्माणाधीन कोटा-भोपाल रेल लाइन के मध्य स्थित है।
इस रेल मार्ग पर वर्तमान में कोटा से झालावाड़ के बीच रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जबकि झालावाड़ से जूनाखेड़ा तक का रेल लाइन के निर्माण का काम पूरा हो चुका है और उसका परीक्षण भी हो चुका है। (वार्ता)
No related posts found.