Hyundai Motor: हुंदै मोटर की बिक्री में उछाल, जानिये अगस्त में कितने वाहन बेचे
हुंदै मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 इकाई हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 इकाई हो गई।
वाहन विनिर्माता ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को 62,210 इकाइयां भेजी थीं।
यह भी पढ़ें |
Automoile: कारों पर एक समान कर को लेकर मारूति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव का बड़ा बयान
दक्षिण कोरियाई कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने नौ प्रतिशत बढ़कर 53,830 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 49,510 इकाई थी।
बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 17,605 इकाई हो गया, जो अगस्त 2022 में 12,700 इकाई था।
यह भी पढ़ें |
Automobile: इस कार निर्माता कंपनी के बिक्री में 11 फीसदी इजाफा, जानिये इस वित्त वर्ष में कितने वाहन बेचे
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ कंपनी की 71,435 इकाइयों की बिक्री संख्या घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों में हमारे उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाती है।’’