संयुक्त निदेशक पहुंचे बृजमनगंज, अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बंद हुईं दुकानें, क्षेत्र में मचा हड़कंप

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सोमवार की दोपहर में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। अल्ट्रासाउंड सेंटरों के अलावा तमाम प्राइवेट हास्पिटलों के संचालकों में हड़कंप मच गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2024, 7:58 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. ए के गर्ग ने सोमवार की दोपहर बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया।

कार्रवाई के डर से प्राइवेट हास्पिटलों, झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। देर शाम तक दुकानें बंद भी रहीं। 

हुई कार्रवाई 
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. ए के गर्ग ने सोमवार की दोपहर अल्ट्रासाउंड सेंटर, पाली क्लीनिक सहित क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों पर डिग्री से लेकर अन्य जरुरी कागजों का निरीक्षण किया। इसको लेकर अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। संयुक्त निदेशक ने पहले कस्बे में चल रहे जीवन ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया।

जहां  रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर उपस्थित नहीं मिले। सेंटर संचालक को चेतावनी जारी कर जवाब मांगा गया। उसके नगर पंचायत में चल रहे नेशनल एक्सरे सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां भी एक्सरे टेक्नीशियन व  रेडियोलॉजिस्ट नही मिले। इन्हें भी चेतावनी दी गई।

इसके बाद स्टार हॉस्पिटल की भी उन्होंने जांच की।

इस संबंध में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. ए के गर्ग ने बताया कि चल रहे सभी अवैध अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उचित जवाब न मिलने पर अस्पतालों को सील किया जाएगा।

Published : 
  • 1 April 2024, 7:58 PM IST

Related News

No related posts found.