वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक ने इस दुनिया को कहा अलविदा

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक जॉन बोगले का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें उनसे जुड़ी और भी कई बातें...

जॉन बोगले (फाइल फोटो)
जॉन बोगले (फाइल फोटो)


न्यूयॉर्क: अमेरिका में वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक जॉन बोगले का बुधवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बोगले ने दुनिया की सबसे बड़ी निवेश प्रबंधन कंपनी वैनगार्ड की स्थापना वर्ष 1975 में की थी और वर्ष 1996 तक वह इसके अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रहे थे।

इस कंपनी की वैश्विक संपत्ति लगभग 4.9 खरब डॉलर है और दुनिया के लगभग 170 देशों के दो करोड़ से अधिक लोगों ने इस में निवेश कर रखा है। बोगले ने वर्ष 1976 में पहले इंडेक्स मुचुअल फंड और पहले इंडेक्स इंवेस्टमेंट ट्रस्ट की स्थापना की थी। दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक वैनगार्ड इंडेक्स के पास 441 अरब डॉलर की संपत्ति है। कंपनी के अनुसार इसकी सहायक कंपनी वैनगार्ड इंस्ट्यूशन इंडेक्स फंड के पास 221.5 अरब की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें | माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक का निधन.. जानिये, कैसे हुई मौत

 

यह भी पढ़ें | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत

वैनगार्ड के सीईओ टीम बुकले ने कहा,  बोगले ने न सिर्फ पूरे निवेश उद्योग पर प्रभुत्व स्थापित किया, बल्कि अनगिनत लोगों को अपने या अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का मौका दिया। वह कुशल संचालक और प्रतिभावान दूरदर्शी थे, जिनके सिद्धांत ने हमारे निवेश के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया।                           

बोगले का जन्म आठ मई 1929 को अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत के मोंटक्लेर में हुआ। वर्ष 1956 में उनका विवाह इव शेर्रड से हुआ। वह अपने पीछे छह बच्चे और 12 नाते-पोती और छह परपोते-परपोती छोड़ गये है।

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.










संबंधित समाचार