JKSSB ने कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा स्थगित की
जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने मंगलवार रात को विभिन्न पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) स्थगित करने की घोषणा की।
जम्मू कश्मीर: सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने मंगलवार रात को विभिन्न पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) स्थगित करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया, 2 जवान शहीद
यह फैसला सरकारी नौकरी के आकांक्षी युवाओं के प्रदर्शन के बीच लिया गया है जो विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हेतु ऐपटेक की सेवाएं लेने के जेकेएसएसबी के फैसले का विरोध कर रहे हैं। उक्त कंपनी को वर्ष 2019 में काली सूची में डाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
क्यों बढ़ रही हैं सेना में खुदकुशी की वारदातें.. गुजरात और कश्मीर में सेना के दो जवानों ने की खुदकुशी
जेकेएसएसबी ने ट्वीट किया, ‘‘16 मार्च 2023 से पांच अप्रैल 2023 को विभिन्न पदों के लिए होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।’’