पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा कदम: अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली, मचा हाहाकार

डीएन ब्यूरो

सरकार ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उन्हें दी गई सभी सुरक्षा एवं सुविधाएं वापस लिए जाने का एक बड़ा निर्णय लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

मीरवाइज फारुक
मीरवाइज फारुक


नई दिल्ली: सरकार ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उन्हें दी गई सभी सुरक्षा एवं सुविधाएं वापस लिए जाने का एक बड़ा निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद

जम्मू कश्मीर सरकार के उच्चाधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि अलगाववादी नेताओं मीरवाइज फारुक, अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शबीर शाह को उपलब्ध सुरक्षा और वाहनों की सुविधा रविवार से वापस ले ली जायेगी।

उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेताओं को किसी भी कारणवश सरकार ने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे वापस ले लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें | जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद

सूत्रों के मुताबिक अगर कोई और अलगावादी है जिसे सरकारी सुरक्षा अथवा सुविधाएं उपलब्ध है, तो प्रदेश पुलिस मुख्यालय इसकी समीक्षा करेगा और यह सुविधाएं तत्काल वापस ले ली जायेगी। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार