Jammu and Kashmir: पुलवामा में जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक आतंकी हुआ ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से भारतीय जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पढ़िए पूरी खबर डायनामाइट न्यूज़..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: बुधवार की सुबह को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षाबलो को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि मंगलवार की रात से चल रहे सुरक्षाबलो के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को पुलवामा जिले के राजपुर इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए आंतकियों को पड़ने के लिए एक तलाश मिशन शुरु किया। 

यह भी पढ़ें | कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पुलवामा एनकाउंटर में आतंकी ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

इसी मिशन के दौरान सुरक्षाबलो के जवानों पर आंतकवादियों ने गोलिया बरसानी शुरू कर दी, इसी के साथ आंतकियों और सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें जवानों ने एक आतंकवादी को मार कर ढेर कर दिया। 

फिलहाल राजपुर में आतंकियों की तालश का अभी चल रहा है। वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है, और ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये आतंकवादी इस संगठन से ताल्लुक रखता है। 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद










संबंधित समाचार