जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की बेटी वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने को तैयार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की 23 वर्षीय आकृति शर्मा सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने पिता से प्रेरित होकर अगले महीने वायु सेना में बतौर ‘फ्लाइंग ऑफिसर’ शामिल होंगी।
उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की 23 वर्षीय आकृति शर्मा सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने पिता से प्रेरित होकर अगले महीने वायु सेना में बतौर ‘फ्लाइंग ऑफिसर’ शामिल होंगी।
शर्मा दूरदराज के गांव मगनी से ताल्लुक रखती हैं और वहां जाने वाली सड़क सेना के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान की इकाइयों में से एक से होकर गुजरती है।
आकृति ने ‘वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा’ (एएफसीएटी) में सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को दिया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के 7 परिजनों को किया अगवा
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जल्द ही मैं हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में बतौर प्रशिक्षु फ्लाइंग ऑफिसर शामिल होउंगी। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद, मैं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल होउंगी।’’
शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में की और उधमपुर के सरकारी महिला कॉलेज से स्नातक किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कॉलेज के दिनों में, मैं एनसीसी का हिस्सा बन गयी और कई शिविरों में भाग लिया, जिन्होंने मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एएफसीएटी में सफलता पाने में मदद मिली।’’
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: रातभर चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
शर्मा ने कहा कि एनसीसी के हिस्से के तौर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया और युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत वियतनाम में देश का प्रतिनिधित्व भी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सारा श्रेय मेरे माता-पिता और दोस्तों को जाता है। मेरे माता-पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मुझे हरसंभव सहायता प्रदान की। मेरे पिता बीएसएफ में हैं। वर्तमान में वह असम में तैनात हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा एक लक्ष्य निर्धारित करने और इसे प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।’’