बिहार में जीतन मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा अपडेट
बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने यहां इसकी घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने यहां इसकी घोषणा की।
संतोष सुमन एचएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की थी।
यह भी पढ़ें |
बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले संतोष सुमन ने जदयू और नीतीश कुमार पर लगाये ये बड़े आरोप
अभी यह पता नहीं चल सका है कि संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।
बहरहाल, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महागठबंधन’ के सूत्रों ने बताया कि अगर चार विधायकों वाली एचएएम गठबंधन से बाहर हो भी जाती है, तो इससे सरकार के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar: नीतीश मंत्रिमंडल से संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे को लेकर जेडीयू का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा