JIO 5G Services: जियो 5जी सेवाएं दिसंबर तक पूरे देश में, गणेश चतुर्थी पर ‘जियो एयर फाइबर’ का तोहफा, जानिये मुकेश अंबानी के ये बड़े ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि रिलायंस जियो की 5जी सेवाओं ने दुनिया में सबसे तेज शुरुआत की है और कंपनी इस साल दिसंबर तक इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए सही राह पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि रिलायंस जियो की 5जी सेवाओं ने दुनिया में सबसे तेज शुरुआत की है और कंपनी इस साल दिसंबर तक इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए सही राह पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की 46वीं आमसभा (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि जियो की 5जी सेवाएं इस साल दिसंबर तक पूरे देश में उपलब्ध होंगी। देश में पांच करोड़ से अधिक लोग जियो के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह 5जी के मामले में जियो अपनी अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे है।
#RelianceAGM2023 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं वार्षिक बैठक में किया बड़ा ऐलान, कहा- जियो एयर फाइबर (Jio Air Fibre) गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) पर होगा लॉन्च।#MukeshAmbani #RelianceIndustries #NitaAmbani pic.twitter.com/44xXpHL7y7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 28, 2023
इस मौके पर उन्होंने ‘जियो एयर फाइबर’ को 19 सितंबर यानी ‘गणेश चतुर्थी’ के दिन पेश करने की घोषणा भी की।
अंबानी ने कहा, ‘‘ एक करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सेवा जियो फाइबर से जुड़े हैं। अब भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिये हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगी।’’
यह भी पढ़ें |
Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणा- कृषि अपशिष्ट का होगा उपयोग, पांच साल में 100 CBG संयंत्र लगाएगी रिलायंस
#RelianceAGM2023 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में की बड़ी घोषणा, कहा- रिलायंस कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलने के लिए अगले पांच साल में 100 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र करेगी स्थापित।#MukeshAmbani #RelianceIndustries #NitaAmbani pic.twitter.com/ZxOlOud7jG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 28, 2023
जियो का ऑप्टिकल फाइबर ढांचा पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करते हैं, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।
#RelianceAGM2023: Reliance will set up 100 CBG plants that will convert agri-waste into gas over next 5 yrs, says Mukesh Ambani at company's AGM#NitaAmbani #MukeshAmbani pic.twitter.com/J8RoBYhpKj
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 28, 2023
आम सभा में ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ को जारी करने की घोषणा भी की गई।
#RelianceAGM2023 : मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक बैठक में बोलीं ईशा अंबानी- हमने भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ पिछले साल FMCG व्यवसाय के लॉन्चिंग की घोषणा की थी। हमारे इस इस व्यवसाय ने कई ब्रांड और रणनीतिक…
यह भी पढ़ें | Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी ने रिलायंस की वार्षिक बैठक में किये कई बड़े ऐलान; ईशा, आकाश और अनंत निदेशक मंडल में नियुक्त
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 28, 2023
अंबानी ने कहा, ‘‘ हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के डिजिटल दुनिया के साथ मेलजोल के तरीकों को बदल देगा। उद्यमों की जरूरतों को ध्यान में रख कर जियो ने 5जी नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और एप्लिकेशंस को मिलाकर एक व्यापक मंच बनाया है।’’
#RelianceAGM2023 Jio Financial Services will enter insurance segment, offer life, general and health insurance products, says Mukesh Ambani at Reliance AGM #NitaAmbani #MukeshAmbani pic.twitter.com/XvuakF0ElG
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 28, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरी आरे ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ में हमारे प्रौद्योगिकी भागीदार, उद्योगों को लिए विशिष्ट समाधानों का विकास, परीक्षण और सह-निर्माण कर सकते हैं। यह रिलायंस कॉरपोरेट पार्क नवी मुंबई में स्थित होगा।’’