झारखंड: सीसीएल के कर्मचारी की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
झारखंड के चतरा जिले में ‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड’ के कर्मचारी की हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
झारखंड: चतरा जिले में ‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (सीसीएल) के कर्मचारी की हत्या के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को जिले के होन्हे गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर टंडवा क्षेत्र के होन्हे गांव के निवासी संजय महतो का शव 24 मार्च को रेलवे की पटरियों पर क्षत-विक्षत हालत में मिला था।
यह भी पढ़ें |
झारखंड: रेलवे ट्रैक पर सीसीएल कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव मिला
पुलिस ने बताया कि 23 मार्च को महतो के परिवार वालों ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ एक दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में उसका शव चतरा जिले में रेलवे की पटरियों से बरामद हुआ।’’
चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एक विशेष जांच दल सीसीएल कर्मचारी की कथित हत्या की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड: दस रुपये मांगने पर पिता ने बेटे की गला घोंटकर हत्या की
टंडवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंभू सिंह ने कहा, ‘‘ महतो की हत्या के पीछे का मुख्य कारण एक महिला से उसके कथित अवैध संबंध थे। साथ ही महतो और उसके गांव के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मामले में आठ से 10 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है।’’