Jharkhand : साहिबगंज शादी में शामिल होने आई तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत, पसरा मातम

झारखंड के साहिबगंज जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन लड़कियां डूब गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन लड़कियां डूब गईं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरहेट थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह घटना रांची से लगभग 280 किलोमीटर दूर बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में सोमवार दोपहर को हुई।

उन्होंने बताया कि तीन लड़कियां स्नान करने के लिए गुमानी नदी में उतरी थीं और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।

कुमार के मुताबिक, मृतक लड़कियों की पहचान मंतसा परवीन (10), सीमा खातून (11) और सिमन खातून (15) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आई थीं।

कुमार के अनुसार, ग्रामीणों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

No related posts found.