Jharkhand: हजारीबाग में सड़क हादसा,रांची की ओर जा रहा एथेनॉल से लदा कंटेनर पलटा, 1 व्यक्ति की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 पर मंगलवार को एथेनॉल से लदा कंटेनर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2023, 1:38 PM IST
google-preferred

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 पर एथेनॉल से लदा कंटेनर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि कंटेनर पलटने के बाद इसमें आग लग गई और आग की वजह से हजारीबाग-रांची के बीच सड़क यातायात कई घंटों तक बाधित रहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चौथे ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब एथेनॉल से लदा कंटेनर रांची की ओर जा रहा था।

अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसके वाहन चालक होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि जले हुए वाहन को हटाने के बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

No related posts found.