Jharkhand : गढ़वा में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक थाना प्रभारी घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा  घायल
रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा घायल


गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक थाना प्रभारी घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर डेंगुरा गांव में सोमवार देर रात करीब एक बजे हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि माओवादियों से अलग हुए एक समूह ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद’ (जेजेएमपी) के साथ मुठभेड़ में रंका पुलिस थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा गोली लगने से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गढ़वा में प्राथमिक इलाज के बाद कुशवाहा को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि कुशवाहा को दाहिनी बांह में गोली लगी है।

पांडे ने बताया कि माओवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।










संबंधित समाचार