Jharkhand: पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, पलामू से तीन माओवादी गिरफ्तार

झारखंड के पलामू जिले से बुधवार को प्रतिबंधित ‘तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति’ (टीएसपीसी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले से बुधवार को प्रतिबंधित 'तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति' (टीएसपीसी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छतरपुर उपमंडल क्षेत्र में माओवाद रोधी एक विशेष अभियान के तहत तीनों माओवादियों को पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छतरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने कहा, 'संगठन के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।'

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों की पहचान गोविंद यादव, शंभू परहिया और मोती साव के रूप में हुई है।

No related posts found.