झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया, तीन गिरफ्तार
झारखंड पुलिस ने बुधवार को एक साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को करीब सात लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रांची: झारखंड पुलिस ने बुधवार को एक साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को करीब सात लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रांची के रहने वाले रामधनी साहू (74) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुमका जिले से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ये लोग स्वयं को बैंक का ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर एनीडेस्क के माध्यम से लोगों के खातों से पैसे निकाल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
झारखंड: साइबर ठगी के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
सीआईडी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मौजूदा मामले में उन्होंने शिकायतकर्ता से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और गैर-कानूनी तरीके से उनके खाते से 6.99 लाख रुपये निकाल लिये।
बयान के अनुसार, आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
बिहार सरकार प्रत्येक जिले में 44 समर्पित साइबर थाने खोलेगी