Jharkhand News: बिना लोको पायलट के 2 KM तक सरपट दौड़ी मालगाड़ी, स्टेशन पर मचा हड़कंप

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 8:28 PM IST
google-preferred

रायपुर: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबांबो स्टेशन पर एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक आगे निकल गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता गिट्टी से लदी मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी और तकनीकी खराबी के कारण चल पड़ी। जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। 

उस समय न तो मालगाड़ी के इंजन में लोको पायलट मौजूद था और न ही ट्रेन मैनेजर। जैसे ही स्टेशन मास्टर और अन्य रेलकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली, पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। तत्काल चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

कंट्रोल रूम में के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तेजी से एक्शन लेते हुए राहत एवं बचाव टीम को एआरटी ट्रेन से रवाना किया । लेकिन इसी दौरान मालगाड़ी की गति धीरे-धीरे कम होने लगी और कुछ दूरी तय करने के बाद वह अपने आप लाइन नंबर 3 में जाकर रुक गई।

मालगाड़ी के रुकने के बाद राहत की सांस ली गई और राहत दल को भी वापस बुला लिया गया। इस पूरी घटना के कारण रात 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक लगभग दो घंटे तक बड़ाबांबो स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा ठप कर दिया गया था।

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।