झारखंड: हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला

झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि के बाद जंगली हाथियों के एक झुंड ने माल्हन पंचायत स्थित ईंट भट्ठे पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। मरने वालों में तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Updated : 5 May 2023, 7:25 PM IST
google-preferred

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि के बाद जंगली हाथियों के एक झुंड ने माल्हन पंचायत स्थित ईंट भट्ठे पर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। मरने वालों में तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पति-पत्नी पनुआ भुइयां (26) व बबीता देवी (23) तथा उनकी बेटी मंजिशा कुमारी (3) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसी चर्चा है कि मरने वाली महिला गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर वन विभाग एवं चंदवा पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

प्रत्यक्षदर्शी अशोक सिंह और बीरेंद्र सिंह, ने बताया कि उत्तर दिशा से लगभग एक दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड मध्यरात्रि बाद अचानक यहां आ धमका।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी और बेटी को गोद में लेकर भाग रही बबिता देवी को हाथी ने सूंड़़ में लपेट कर कर पटक दिया, वहीं कुछ ही दूरी पर हाथियों ने बबिता देवी के पति पनुआ भुइयां को भी पकड़कर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 60000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया ।

 

Published : 
  • 5 May 2023, 7:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement