झारखंड: संपत्ति के लिए छोटे भाई की हत्या करने के दोषी को मौत की सजा

डीएन ब्यूरो

धनबाद की एक अदालत ने पांच वर्ष पूर्व संपत्ति संबंधी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की तलवार से गला काट कर हत्या करने के दोषी को मंगलवार को मौत की सजा सुनायी।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


धनबाद (झारखंड): धनबाद की एक अदालत ने पांच वर्ष पूर्व संपत्ति संबंधी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की तलवार से गला काट कर हत्या करने के दोषी को मंगलवार को मौत की सजा सुनायी।

यह भी पढ़ें | केरल: नाबालिग लड़के की हत्या और उसकी बहन से बलात्कार के मामले में व्यक्ति को फांसी की सजा

धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत ने इस मामले में संतोष कुमार महतो को दोषी करार देते हुए उसे मौत की सजा सुनायी। अदालत ने आरोपी को 23 फरवरी को दोषी करार दिया था।

यह भी पढ़ें | Train Blast Case: एनआईए अदालत ने ट्रेन विस्फोट मामले में आईएस के सात आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई

धनबाद के बरवड्डा पुलिस थाने में छह अप्रैल, 2018 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विराजपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार महतो ने संपत्ति विवाद के चलते अपने छोटे भाई प्रेम की तलवार से गला काट कर हत्या कर दी थी और उसे बचाने के लिए आई अपनी मां को भी तलवार से घायल कर दिया था।










संबंधित समाचार