

झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
झारखंड: चतरा जिले में शुक्रवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राज्य की राजधानी रांची से लगभग 110 किलोमीटर दूर टंडवा क्षेत्र के होन्हे गांव के निवासी संजय महतो के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि महतो के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
टंडवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंभू सिंह ने कहा, ‘‘एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।’’
No related posts found.