Bollywood: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम कर सकती है जाह्नवी कपूर, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आ सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2022, 1:29 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आ सकती है।पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित, मिला ये अवार्ड

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि निर्माता फिल्म की कास्टिंग में किसी बड़े नाम को शामिल करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: दादी शर्मिला टैगोर की बायोपिक में काम करने को लेकर पोती सारा, कही ये बात

इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया था।

बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी और इसी दौरान जाह्नवी भी अक्षय-टाइगर को ज्वाइन करेंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं बल्कि स्कॉटलैंड, यूके और सउदी में की जाएंगी।

फिल्म को प्रोड्यूसर वासु भगनानी और जैकी भगनानी है।(वार्ता)

No related posts found.