Jhansi Fire Incident: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं अग्निकांड के शिकार 16 मासूम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात दिलदहलाने वाला अग्निकांड हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड


झांसी: यूपी के झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात नवजात शिशु वार्ड में भीषण आग (Fire) लगने से 10 बच्चों (Child) की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 16 बच्चे जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस घटना से मासूमों के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से अस्पताल में अफरातफरी मची हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। चाइल्ड वॉर्ड की खिड़की तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बचाव अभियान में अभी तक 35 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन इस हादसे में 16 नवजात शिशुओं की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

कई बच्चे बताये जा रहे गायब

यह भी पढ़ें | Jhansi Medical College Fire Incident: झांसी अग्निकांड में बड़ा खुलासा, चश्मदीद आया सामने

जानकारी के मुताबिक अभी कुछ बच्चे गायब बताये जा रहे है। मासूमों के माता-पिता अपने बच्चों को तलाशने में लगे हैं। प्रशासन ने गायब बच्चों के लिए हेल्पलाइन जारी की है। 

बच्चा वार्ड में थे 50 से अधिक बच्चे

जानकारी के अनुसार घटना के समय एनआईसीयू में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे। आग ने बहुत तेज़ी से वार्ड के अंदर के हिस्से को अपनी चपेट में लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अस्पताल के बाहर घबराए हुए मरीजों और उनके परिजनों को भागते हुए देखा गया।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: देवरिया में बाइक की टक्कर से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

पुलिसकर्मी और अस्पताल के कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए थे। मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 

झांसी के डीएम ने कहा कि इस दुखद घटना में घायल हुए 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 










संबंधित समाचार