झांसी: कमरे में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव, इलाके में फैली सनसनी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके बेटे का शव एक ही कमरे से बरामद हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2024, 10:13 AM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके बेटे का शव एक ही कमरे से बरामद हुआ है। परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुताबिक शहर कोतवाली के पठोरिया क्षेत्र निवासी नीलेश और उनका पत्नी प्रियंका में झगड़ा होता रहता था। मृतक नीलेश ऑटो चलाने का काम करता था। उसके शराब पीने की आदत की वजह से दोनों में अक्सर बात-बात पर विवाद होता था।

इस मामले में प्रियंका की मां का कहना है कि जब हम लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट कर आए तो सूचना मिली कि घर पर तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं। दामाद नीलेश और नाती हिमांशु के शव फांसी के फंदे पर लटके थे और बेटी वहीं मृत पड़ी थी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र में तीन डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर फील्ड यूनिट समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। घटनास्थल पर व्यक्ति की बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी मिली, महिला और बच्चे के गले पर हाथों के निशान मिले हैं। ऐसे में लगता है कि व्यक्ति ने पहले दोनों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाई है। 

Published :