जीवा हत्याकांड: छह पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत के परिसर में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या किए जाने के मामले में एक महिला कर्मी समेत छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छह पुलिसकर्मी निलंबित
छह पुलिसकर्मी निलंबित


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत के परिसर में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या किए जाने के मामले में एक महिला कर्मी समेत छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुराने उच्च न्यायालय परिसर में जनता और अधिवक्ताओं के लिए प्रवेश द्वारों पर उचित जांच और तलाशी नहीं लिए जाने के परिणामस्वरूप, अदालत परिसर में असलहे से की गई गोलीबारी में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।’’

इसमें बताया गया है कि कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, एवं सुनील श्रीवास्तव और आरक्षी धर्मेन्द्र एवं निधी देवी को निलंबित किया गया है।










संबंधित समाचार