बगहा: सैलून में घुस बदमाशों ने जदयू नेता के माथे पर मारी गोली, हुई मौत

बिहार के बगहा में बदमाशों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 8 August 2024, 7:41 AM IST
google-preferred

बगहा: बिहार के बगहा में भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष वैभव राव की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वैभव राय खैरहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे। वह काफी लंबे समय से जेडीयू से जुड़े हुये थे। उनकी पत्‍नी भी मुखिया रह चुकी हैं। वैभव राय स्‍कॉर्पियो से तमकुहा बाजार में दाढ़ी बनवाने के लिए गये थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 युवक आये और सैलून में वैभव राय को गोली मार दी। इसके बाद बाइक सवार फरार हो गये। 

अपराधियों ने माथे पर मारी गोली
सिर पर गोली लगते ही वैभव राय अचेत गये। आनन-फानन में दुकानदार वैभव राय को दहवा सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्‍या में जेडीयू कार्यकर्ता और वैभव राय के परिचित घटनास्‍थल पर जमा हो गये। हादसे के बाद कुछ लोगों ने धनहा पुलिस थाने पर हंगामा भी किया। 

 

Published : 
  • 8 August 2024, 7:41 AM IST